स्वच्छता पखवाड़ा 2024:
सफाई में जुटा प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक
BIJNOR. प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक, बिजनौर के स्टाफ आज अपने वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह की अगुआई में बैंक परिसर/पड़ोस/आसपास की सफाई करने के लिए एकजुट हुए। उनके साथ वरिष्ठ प्रबंधक श्री दिनेश कुमार, प्रबंधक श्री कनक कुमार, श्री अभय प्रताप सिंह, रवि कुमार, विनीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, रोहताश कुमार सहित बैंक के अनेक प्रबंधक और अधिकारीगण सुबह सवेरे बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के निर्धारित स्थल पर पहुंचे और सफाई अभियान शुरू किया। किसी को भी न अपने कपड़ों की फिक्र थी और न ही रुतबे की। बस, एक ही जुनून था, एक ही लक्ष्य था। कि स्वच्छता पखवाड़ा मनाना है।
हमारे देशवासी इस अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मना रहे हैं। प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक का स्टाफ भी बिजनौर क्षेत्रीय कार्यालय के साथ इस अभियान में जुटा है और राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में सबके साथ है। आज किसी मैनेजर के हाथ में फावड़ा देखा गया तो किसी अधिकारी के हाथ में कुदाल। स्वयं बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह ने सफाई का आगाज़ किया और अपने बैंक कर्मियों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया।
आज बिजनौर में ग्रामीण बैंककर्मियों ने अपने आसपास/पड़ोस में गंदगी न फैलाने का संकल्प भी लिया।