नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनाया सुनीता विलियम्स का जन्मदिन
Report.ओम प्रकाश चौहान
ग्रेटर नोएडा : यूरोकिड्स प्री स्कूल तथा आयरा पब्लिक स्कूल डेल्टा -3 में सुनीता विलियम का जन्मदिवस (19 सितम्बर ) उत्साह के साथ मनाया गया l बच्चों ने एक साथ मिलकर गीतों के माध्यम से सुनीता विलियम को जन्मदिन की बधाई दी l
भारत के साथ ही पूरे दुनिया के लिए गौरव की बात है कि एक भारतीय मूल की महिला एक या दो नहीं, तीन-तीन बार अंतरिक्ष की यात्रा पर है। ऐसा करने वाली पहली महिला बनकर उन्होंने इतिहास रचा है। इतना ही नहीं, बोइंग के सीएसटी-100 स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में अंतरराष्ट्रीय स्टेशन के लिए उड़ान भरने वाली पहली महिला सदस्य बन गई हैं
यूरोकिड्स प्री स्कूल केन्द्र प्रमुख प्रज्ञा कटियार ने बताया सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून को स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष गए थे. दोनों तब से ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं. उन्हें 13 जून को वापस लौटना था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में एक दिक्कत आने की वजह से लौट नहीं पा रहे 59 साल की सुनीता विलियम्स इससे पहले दो बार अंतरिक्ष की यात्रा कर चुकी हैं. इससे पहले वो 2006 और 2012 में अंतरिक्ष जा चुकी हैं. सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं. उनसे पहले कल्पना चावला अंतरिक्ष जा चुकी थीं l
इस दौरान नन्ने मुन्हें बच्चों प्रधानाचार्य सभी अध्यापिकाएं एवं पूरे स्टाफ ने सुनीता विलियम के जन्मदिवस (19 सितम्बर ) पर उन्हें बधाई दी तथा ईश्वर से उनके दीर्घायु तथा स्वस्थ रहने की कामना की l