स्कूल की बस ने तीन वर्षीय मासूम बच्चे को रौंदा, मौके पर बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

Target Tv

Target Tv

वृंदावन पब्लिक स्कूल की बस ने तीन वर्षीय मासूम बच्चे को रौंदा, मौके पर बच्चे की हुई दर्दनाक मौत


वृंदावन। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तराश मंदिर कालोनी में वृंदावन पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस ने 3 वर्षीय बालक को रौंद दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। चालक स्कूली बच्चों से भरी बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।बता दें कि सागर मध्य प्रदेश निवासी प्रशांत कुमार अपनी पत्नी व पुत्र सोमेश (3 वर्ष) के साथ 7 दिन पूर्व तराश मंदिर क्षेत्र में अपनी ससुराल आए थे। शनिवार को अपरान्ह करीब 3.30 बजे सोमेश घर के सामने शौच करने के बाद रोड पार कर वापस घर आ रहा था तभी वृंदावन पब्लिक स्कूल के बस चालक ने बच्चे को रौंद दिया, बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और उसके सिर के अवशेष सड़क पर बिखर गए। इसी बीच चालक बच्चों से भरी बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद रक्तरंजित सड़क और बच्चे के क्षत-विक्षत शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया और गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बस को थाने ले जाने का प्रयास करने लगी तो पुलिस व परिजनों के बीच नोंकझोंक हो गई। हंगामा बढ़ने पर कई पीआरबी तथा अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन स्कूल के निदेशक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। करीब दो घंटे तक चली नोंकझोंक के बाद पुलिस ने परिजनों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत किया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तथा बस को कब्जे में लेकर थाने ले गई।स्थानीय निवासी अशोक कुमार के अनुसार तराश मंदिर जैसे आबादी वाले इलाके में बस को तेज गति में निकालना बस चालक की घोर लापरवाही है। बताया कि बच्चे के बस से टकराने के बाद भी चालक ने बस को नहीं रोका, जिससे बस बच्चे के ऊपर से गुजर गई और पिछले पहिए के नीचे आकर बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बस के परमिट, फिटनेस आदि कुछ भी नहीं है, बस पूरी तरह जर्जर हालत में है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर चालक की तलाश तथा बस की फिटनेस आदि की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स