राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य शुरू,आमजन को मिलेगी राहत

Target Tv

Target Tv

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य शुरू,आमजन को मिलेगी राहत


नजीबाबाद । शिकायत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य शुरू कर दिया है जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग 119 जलालाबाद में मौजूद फ्लाईओवर ब्रिज से आजाद चौक से बस स्टैंड ,माल गोदाम तिराहा से होते हुए, चीनी मिल तक राष्ट्रीय राजमार्ग मे जहां तहां हो रहे गहरे गहरे गड्ढे को विभाग द्वारा बजरी और मिट्टी डालकर कार्य की इति श्री कर दी गई है। इस कारण यहां पर हवा चलने पर धूल भरी मिट्टी आमजन की आंखों में जाने आमजन के स्वास्थ्य को खतरा हो गया है। शिकायत में बताया गया था कि यहां पर छोटी-छोटी बजरी सड़क पर जहां तहां बिखर रही है। जिससे जनमानस का जीवन भी सुरक्षित नहीं है अत सुरक्षित आवागमन को देखते हुए उक्त मार्ग को गड्ढा मुक्त करने तथा तारकोल से बनाया जाए ताकि आमजन को धूल आदि गंदगी से मुक्ति मिल सके। उधर राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक राजकुमार नागरवाल ने आरटीआई कार्यकर्ता को बताया था कि इस संबंध में संबंधित अनुबंधित अथॉरिटी इंजीनियर को अनुबंधित फर्म के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर दिए गए हैं परंतु समय से कार्य पूर्ण होने पर आरटीआई कार्यकर्ता ने पुन इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को पुन अवगत कराया।जिस पर संबंधित अथॉरिटी फर्म ने जलालाबाद फ्लाईओवर से आजाद चौक से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स