विश्व दिव्यांग दिवस पर “बुलंद हौसले”कार्यक्रम हुआ आयोजित
वृन्दावन। मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम के वैशिष्ट्यम विद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विशिष्ट बच्चों द्वारा शारीरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुति पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं।
मुख्य अतिथि संजय भैयाजी एवं साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि शरीरिक रुप से अक्षम (दिव्यांग) बच्चों को विशेष श्रेणी में रखा गया है। इनको पढ़ाना बहुत जटिल होता है इनकी कक्षाएं आयु के हिसाब से नहीं होती हैं बल्कि बौद्धिक क्षमता के हिसाब से संचालित की जाती हैं। विशिष्ठ अतिथि मानसिंहका ने कहा कि ऐसे बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं सहयोग के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए।
प्रधानाचार्य मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा ने अक्षम बच्चों को विशिष्ट श्रेणी में रखा है और इसी के आधार पर विद्यालय का नाम वैशिष्टयम रखा गया।
इससे पूर्व छात्र छात्राओं ने नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण वितरित किए गए।