“हर सफर में सड़क सुरक्षा” स्लोगन के साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन
मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उददेश्य से “हर घर तिरंगा” की भांति “हर सफर में सड़क सुरक्षा” स्लोगन को सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन दिवस पर जनपद के प्रत्येक व्यक्ति के व्हाट्स एप सहित अन्य सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर स्टेटस के रूप में लगाये जाने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही भी की जाए। जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियाँ, एन० जी० ओ०, ट्रक, बस, टैम्पो, टैक्सी आदि यूनियनों तथा मीडिया के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के व्हाट्स एप सहित अन्य सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर हर सफर में सड़क सुरक्षा स्टेटस लगवाए जाए तथा सभी को जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों तथा कॉलेजों में पेन्टिंग, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि के माध्यमों से सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जाये।
उन्होंने स्कूल एवं कॉलेजों में बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो दिखाने तथा मेडिकल, प्राईवेट आदि कॉलेजों में कैम्प लगाकर जागरूक करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए आगामी दिनों में कोहरे के दृष्टिगत रोड़ों पर रेडियम लाइट, ट्री पर रेडियम, सभी स्ट्रीट लाइट संचालित रहे, निरंतर पेट्रोलिंग करे तथा लोगो को सावधानियों हेतु जागरूक करे। जिलाधिकारी ने ई रिक्शा के कलर कोडिंग तथा निर्धारित रूट पर चलवाने के निर्देश दिए। ई रिक्शा पर बार कोड सहित रूटों के किराए को चस्पा करवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि टेंपो, बसों, ट्रकों में सुरक्षा के मानक का पालन सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने अवैध खनन, अवैध टैक्सी स्टैंड, अनाधिकृत ई-रिक्शा, डग्गेमार वाहन, ओवरलोडिंग आदि पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में गुड़ सेमेरिटन के बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। एक्सीडेंट हुए व्यक्तियों का तत्काल उपचार किया जाए।