इनरव्हील क्लब ऑफ धामपुर ब्लोसम ने स्थापना दिवस मनाया
महेश शर्मा
धामपुर। नगर की सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ धामपुर ब्लोसम द्वारा इनरव्हील क्लब का एक सौ-वां स्थापना दिवस क्लब के जन्म दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम धामपुर में जरूरतमंदों को कड़कती ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया।
तत्पश्चात रामनगर नैनीताल पहुंच कर रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में डाॅ.श्वेता गोयल एवं डाॅ प्रीति विश्नोई ने 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।डाॅ आकांक्षा गोयल ने दंत रोगियों का तथा डाॅ करिश्मा सक्सैना ने फिजियो थिरैपी से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए और उपचार भी किया।
साथ ही वहां कार्यरत जरूरतमंद स्टाफ एवं मरीजों को क्लब द्वारा लगभग चालीस कंबलों का वितरण किया गया।जबकि अन्य मरीजों को फल,बिस्कुट आदि वितरित किये गये।
रात्रि के दौरान अस्पताल परिसर में ही केक काटकर अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील क्लब का एक सौ वां जन्मदिवस मनाया गया।जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।ज्योति किरण राणा द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया तथा सभी क्लब सदस्याओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चैयरमैन डाॅ.श्वेता गोयल,संगीता,संगीता गोयल,चारु गुप्ता,डाॅ.पूनम चौहान,हिमानी अग्रवाल, मीना अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल, वंदना अग्रवाल उपस्थित रहे।