सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,परिजनों में कोहराम मचा
महेश शर्मा
धामपुर।नगीना मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक वर्तमान में अपने परिवार के साथ दिल्ली रहता था और वह यहां पर अपने गांव आया था।
थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हकीमपुर शंकरगंज निवासी मोहम्मद परवेज पुत्र शमशाद अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके चाचा का लड़का साकिब उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद आसिफ निवासी ग्राम हकीमपुर शंकरगंज थाना धामपुर निवासी वर्तमान में राशीद मार्केट दिल्ली रहता है।वह यहां नगीना आया हुआ था।गुरुवार को गांव कोटरा नगीना से वह अपने फूफा की स्कूटी यूपी 20 सीके 2882 को लेकर धामपुर के लिए चला।
जैसे ही उसकी स्कूटी क्षेत्र के ग्राम हबीबवाला व तिबड़ी के बीच नेशनल हाईवे पर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी।दुर्घटना में स्कूटी सवार उसके भतीजे की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोहम्मद साकिब के शव का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।परिजनों द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया।परिजनों ने शव को दफनाने के लिए अपने साथ ले जाने की बात कही है।