मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कालेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
महेश शर्मा
धामपुर। आरएसएम महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत जिसमें मतदाता जागरूकता शपथ,वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध,ड्राइंग,स्लोगन आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता दिवस 2024 की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम “के आधार पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इसमें क्रमशःलक्ष्मी,चेष्टा,काजल,तनु, रुचि,शीतल,मनु,इशा,प्राची, हिमानी,यामिनी,शिवा,परवीन, रूबी,शीला आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश सिंह चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को मतदान की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ.राजेश कुमार ने किया।जिसमें महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।