लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद फ्लेक्स बोर्ड बैनर व पोस्टर को हटवाया
बढ़ापुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद नगर पंचायत प्रशासन सहित स्थानीय पुलिस बल ने आचार संहिता के अनुपालन में नगर से फ्लेक्स बोर्ड बैनर व पोस्टर को हटवाया। पोस्टर व वाल पेंटिंग को हटवाने के लिये कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
शनिवार को दोपहर बाद लोकसभा चुनावों के लिये तारीखों का एलान होने के पश्चात स्थानीय पंचायत प्रशासन के साथ पुलिस बल हरकत में आया जिसके चलते हुए स्थानीय पंचायत प्रशासन ने नगर की सीमा से सड़क किनारे लगाए विभिन्न पार्टियों के प्रचार प्रसार के फ्लेक्स बैनर उतारने के साथ साथ वॉल पेंटिंग को धो कर साफ किया। पंचायत प्रशासन की औऱ से नगर के मुख्य बाजार से होते हुए पंचायत कार्यालय तक दीवारों को पूरी तरह साफ किया गया। देर शाम नायाब तहसीलदार फैसल कमर राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार,दीपक कुमार त्यागी ने भी नगर में पहुँच कर चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिये दिशा निर्देश जारी किये। पंचायत प्रशासन की औऱ से नीरज कुमार,योगेश कुमार,हरीश कुमार,अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी औऱ थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहै।