डॉ जितेन्द्र जीतू व डॉ नीरज सुधांशु होंगे,सम्मानित
हरियाणा प्रादेशिक लघुकथा मंच, सिरसा द्वारा 15 सितंबर, 2024 को अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन में इस बार लघुकथा को समृद्ध करने एवं विकास के लिए बहुआयामी योगदान हेतु बिजनौर के डॉ जितेन्द्र जीतू व डॉ नीरज सुधांशु को ‘लघुकथा सम्मान’ से सम्मानित करने का निर्णय कार्यकारिणी द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर जितेन्द्र जीतू को खुशीराम देवगुण स्मृति लघुकथा सम्मान तथा डॉ. नीरज ‘सुधांशु’ (बिजनौर ) को श्री राजकुमार बंसल स्मृति लघुकथा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ जितेन्द्र जीतू को हिंदी लघुकथा पर उनके महती कार्य “समकालीन लघुकथा का सौंदर्यशास्त्र” (शोध प्रबंध) तथा “समकालीन लघुकथा का समीक्षा-सौंदर्य” के लिए सम्मानित किया जाएगा। वहीं डॉ नीरज सुधांशु, जो एक वरिष्ठ चिकित्सक भी हैं, उन्हें उनके लघुकथा पर उनके महत्वपूर्ण अवदान लेखन/संपादन/प्रकाशन के लिए सम्मानित किया जाएगा।
यह सूचना हरियाणा प्रादेशिक लघुकथा मंच, सिरसा के मुख्य संयोजक-प्रो.रूप देवगुण तथा संयोजक- डॉ.शील कौशिक के माध्यम से प्राप्त हुई।