एक बारहसिंगा का अंतिम संस्कार 

Target Tv

Target Tv

एक बारहसिंगा का अंतिम संस्कार 

बढ़ापुर: साहुवाला वन रेंज के अंतर्गत एक गांव में घायल अवस्था मे मिले एक बारहसिंगा की रविवार को मौत हो गई। वन रेंजर द्वारा बारहसिंगा का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात रेंज कार्यालय परिसर में गड्डा खुदवाकर दबवा दिया गया।
बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर बाद साहुवाला वन रेंज के अंतर्गत आने वाले गांव जाफरपुर के समीप एक खेत मे एक बारहसिंगा के घायल अवस्था मे पड़े होने की सूचना पर साहुवाला वन रेंजर आर पी ध्यानी अपनी टीम के साथ मौके लर पहुँचे थे तथा घायल बारहसिंगा को अपने साथ मौजा चकउदयचंद स्थित रेंज कार्यालय ले आये। जहाँ पर रविवार को घायल बारहसिंगा के उपचार के लिये पशुचिकित्सक कौशल किशोर को बुलाया गया। परन्तु इससे पहले कौशल किशोर उपचार कर पाते उससे पहले ही बारहसिंगा की मौत हो गई। बारहसिंगा की मौत की सूचना रेंजर द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा बारहसिंगा के पोस्टमार्टम के आदेश उपरांत पशु चिकित्सक कौशल किशोर व फहीम जावेद द्वारा बारहसिंगा का पोस्टमार्टम कर बिशरा सुरक्षित रख लिया गया। इस मौके पर वन दरोगा राकेश मेंदोला,वन रक्षक ओमकार,विकास कुमार आदि वन कर्मचारी मौजूद रहे।
इस बाबत जब साहुवाला वन रेंजर आर पी ध्यानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उम्र अधिक होने के कारण छलांग लगाते समय बारहसिंगा का पिछला हिस्सा काम नही कर रहा था। जिस कारण उसे रेंज कार्यालय ले आये थे जहां पर ठंड के कारण रविवार को बारहसिंघा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स