समाधान दिवस पर शिकायतों का निस्तारण, उपजिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
अनूपशहर। तहसील मुख्यालय पर आयोजित समाधान दिवस का नेतृत्व उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका गोयल ने किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी मोकम सिंह, कोतवाली प्रभारी रजनीश त्यागी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी समेत विभिन्न विभागों के दर्जनों अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान दिवस के दौरान राजस्व, पुलिस, विद्युत और समाज कल्याण विभागों से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे समस्याओं का तत्काल और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें।
उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान जनता ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, और अधिकारियों ने उन्हें ध्यानपूर्वक सुना।
समाधान दिवस का यह आयोजन नागरिकों के लिए एक सकारात्मक कदम साबित हुआ, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने समन्वय से काम करते हुए जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी।