लॉफिंग बुद्धा एकेडमी के वार्षिकोत्सव ‘संगम 2024’ में बच्चों ने बिखेरा प्रतिभा का रंग
कानपुर (स्वप्निल तिवारी): लॉफिंग बुद्धा एकेडमी ने ‘संगम 2024’ वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन ‘लाजपत भवन’, मोतीझील में किया। इस आयोजन में सैकड़ों नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कला और संस्कृति की झलक पेश करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और डीईईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन योगेश सचान ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रंगारंग प्रस्तुतियां:
बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें “मेरा नाम चिन-चिन चू”, “राम आयेंगे”, “Love for Parents”, “कृष्णलीला”, “Five State Folk Dance”, “महाभारत” और “A Tribute to Indian Army” जैसे दो दर्जन से अधिक शानदार कार्यक्रम शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि राकेश सचान ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनकी आत्मविश्वास में वृद्धि करने में सहायक होते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।”
संस्थान का संदेश:
लॉफिंग बुद्धा एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय सचान ने कहा कि वार्षिक महोत्सव के जरिए बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और मंच पर प्रदर्शन का अवसर मिलता है, जिससे उनकी कला और आत्मविश्वास में निखार आता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को बड़े मंच पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार करते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर संजय सचान ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और प्रतिभागी बच्चों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने आने वाले क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट उपस्थिति:
इस अवसर पर प्रबंधक संजय सचान, निदेशक संध्या सचान, प्रधानाचार्या कीर्ति पासन, साधना बाजपेयी, रीता सिंह, शालिनी, अंकित, शिवम, प्रतीक, और हर्षित सहित एक हजार से अधिक विद्यार्थी, अभिभावक और अध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने बच्चों और अभिभावकों के बीच उत्साह और उत्सव का माहौल बना दिया, जो आने वाले वर्षों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।