ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पंजीकृत की बैठक सम्पन्न
हल्दौर,(बिजनौर)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पंजीकृत उत्तर प्रदेश की तहसील इकाई बिजनौर की रविवार को कस्बा हल्दौर में आयोजित महत्वपूर्ण त्रैमासिक बैठक में संगठन को और गति देने के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने एवं मिशनरी पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सदस्य बनाने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया।
संगठन के इकाई तहसील बिजनौर के अध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष नरेश भास्कर ने विंध्याचल में हाल ही में संपन्न हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के संबंध में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि संगठन की त्रैमासिक बैठक का आयोजन और वर्ष में एक जिला सम्मेलन आयोजित करना अनिवार्य है।उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए निष्क्रिय सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा सदस्यता अभियान में और गति लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ भानु प्रकाश वर्मा ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के दुख दर्द में साथ है।उन्होंने संगठन को और सुदृढ़ बनाने के लिए रचनात्मक कार्य करने,सदस्यता अभियान में तेजी लाने वर्ष 2023- 24 के लिए नवीनीकरण हेतु समय से आवेदन भरने को कहा।इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में बिजनौर तहसील अध्यक्ष अवनीश शर्मा,विनय कौशिक,कामेंद्र चौधरी,भोनेंद्र शर्मा,बृजेश चंद्र शर्मा,अतुल शर्मा गांधी,कौशल शर्मा,राकेश कुमार नारायण, किशोर शर्मा,मनोज एरन,डॉ पी के दुबे,मूलचंद चौधरी संजीव मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन विनय मोहन शर्मा ने किया।