बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में चौधरी विजेंन्द्र सिंह जनसंपर्क अभियान में सबसे आगे निकले
मिल रहा है सर्वसमाज का भारी समर्थन
BIJNOR। बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह का धुआंधार प्रचार अभियान आज हस्तिनापुर विधानसभा पहुंचा तो मीवा, मक्खानगर, बटावली, शाहपुर, छोटा मवाना, पहाड़पुर, निलोहा, तिगरी, बहसूमा व भोडूपुर इत्यादी में जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने अपने वक्तव्य में सर्वधर्म सदभाव बनाने व सबको साथ लेकर चलने की बात कही है । “जिसकी जितनी भागीदारी है उसकी उतनी हिस्सेदारी” की आवाज़ बुलंद किया।
चौ ने कहा कि आज विडंबना है की ऐतिहासिक पांडवो की नगरी कहलाने वाला हस्तिनापुर का विकास से कोई लेना देना ही नहीं रहा, एक तरफ वन्दे भारत और बुलेट ट्रैन आ रही है और यहाँ आज तक रेल पहुंची ही नहीं, सड़कों का हाल बद से बत्तर है। चांदपुर को हस्तिनापुर जोड़ने वाला पुल दसको बाद तैयार तो हो गया है। लेकिन पुल तक पहुंचने वाली सड़क अपनी बदहाली पर चीख चीख कर रो रही है।
यहाँ आज भी चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। किसानों के अधिकारों की बात तो जनप्रतिनिधियों ने सोची भी नहीं है ।उन्होंने कहा कि मैं यहीं का हूँ, विश्वास रखें आपके दर्द का निवारण मैं बेहतर तरीके से कर सकता हूं। क्यूंकि आपकी ही तरह यहाँ की दिक्कतों से हमेशा रूबरू हुआ हूं।
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर जनसंपर्क अभियान को सफल बनाते दिखाई पड़ रहे हैं।