चांदपुर में आमने सामने आए वाल्मीकि और दलित समाज
पूरी न हुई मांग तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे सफाई कर्मचारी
BIJNOR। चांदपुर में वाल्मीकि और दलित समाज आमने सामने आ गए हैं। आरोप है कि पूर्वजों की भूमि पर चारदीवारी कर रहे वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ दलित समाज के लोगों द्वारा मारपीट की गई! वहां डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ती भी स्थापित कर दी गई। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग पूरी न होने पर नगर पालिका चांदपुर के समस्त सफाई कर्मचारी 14 जून 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रहे हैं।
वाल्मीकि समाज के दर्जनों लोगों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि 08 जून को वह लोग अपनी आराजी में निर्माण कार्य (चारदीवारी) करा रहे थे। तभी अचानक मोहल्ले के कुछ शातिर किस्म के व्यक्ति व महिलाएं मौके पर पहुंचे और उन्होंने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लेवर के द्वारा किया गया निर्माण कार्य तोड़ दिया गया। वहां पर रखे सीमेन्ट के कट्टे, तस्ले, फावड़े व ईंटे उठाकर ले गए। उक्त हमलावरों ने प्लॉट पर डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ती स्थापित कर दी। मामले की शिकायत रात्रि लगभग 08 बजे थाना चांदपुर पुलिस को दी गई थी। ज्ञापन में बताया कि उक्त आराजी उनके पूर्वजों के द्वारा खरीदी गई है। प्रार्थीगण के पास माननीय न्यायालय का निर्माण कार्य कराने संबंधी आदेश भी है। ज्ञापन में कहा गया कि उनके प्लॉट से उक्त मूर्ती को तुरंत हटाया जाए और मुल्जिमानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। यदि 14 जून 2024 तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी कर्मचारी हड़ताल पर जायेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य मंत्री, पुलिस निदेशक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बिजनौर, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी चांदपुर को भेजी गई हैं। ज्ञापन देने वालों में रंजीत पुत्र जीवन, विशाल सैलानी पुत्र ओमप्रकाश, विकास पुत्र राम सिंह, प्रेम पुजारी पुत्र ओमप्रकाश नि० मोहल्ला शाहचन्दन कस्बा व थाना चांदपुर जिला बिजनौर शामिल रहे।