कैंची धाम : जहां होती है भक्तों की मनोकामनाएं पूरी
हर वर्ष 15 जून को लगता है विशाल मेला
भारत के उत्तराखंड राज्य के कुमायूं मंडल में बाबा नीब करौरी महाराज जी के आश्रम कैंची धाम को लेकर लोगों में गहरी आस्था है। हर दिन यहांं दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए यहां आते हैं। 15 जून को यहां कैंची मेला लगता है। अगर आप कैंची धाम आना चाह रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप दिल्ली से यहां कैसे पहुंच सकते सकते हैं। देखिए वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार ओम प्रकाश चौहान की है रिपोर्ट:
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित कैंची धाम आश्रम काफी फेमस है। माना जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कैंची धाम आश्रम की स्थापना नीब करौरी महाराज जी ने की थी। देश के बड़े-बड़े लोग यहां बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए आते रहते हैं। वहीं विदेशों से भी स्टीव जॉब्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग भी यहां आ चुके हैं। हर साल 15 जून को कैंची धाम में भव्य कैंची मेला लगता है। दरअसल 15 जून का दिन कैंची धाम का स्थापना दिवस होता है। इस साल कैंची धाम का 60वां स्थापना दिवस है। कैंची मेले में दूर-दूर से भक्त यहां बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए यहां पहुंचते हैं। अगर आप दिल्ली से यहां आना चाह रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप यहां कैसे-कैसे पहुंच सकते हैं।
दिल्ली से कैसे पहुंचे कैंची धाम
अगर आप दिल्ली से कैंची धाम आना चाह रहे हैं, तो आप सड़क, रेल और फ्लाइट के माध्यम से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
सड़क से ऐसे पहुंचे कैंची धाम
अगर आप दिल्ली से सड़क के रास्ते कैंची धाम आना चाह रहे हैं तो आप खुद की बाइक-कार ड्राइव करके भी यहां आसानी से आ सकते हैं। इसके अलावा आप टैक्सी, या फिर प्राइवेट या सरकारी बस से भी आ सकते हैं। खुद की बाइक-कार और टैक्सी से सीधे आप मंदिर पर पहुंचेंगे। इसके अलावा दिल्ली से अल्मोड़ा-रानीखेत को ओर जाने वाली बस से आप सीधे मंदिर पर ही उतरेंगे। इसके अलावा अगर आप बस से हल्द्वानी, काठगोदाम या फिर नैनीताल तक पहुंचते हैं, तो आप वहां से टैक्सी या फिर शेयरिंग गाड़ी से कैंची धाम आसानी से पहुंच पाएंगे। दिल्ली से कैंची धाम की दूरी करीब 340 किलोमीटर है। वहीं हल्द्वानी से कैंची धाम की दूरी 45 किलोमीटर और नैनीताल से कैंची धाम की दूरी करीब 20 किलोमीटर है।
ट्रेन से ऐसे पहुंचे कैंची धाम
अगर आप दिल्ली से ट्रेन के रास्ते कैंची धाम आना चाह रहे हैं तो आप ट्रेन से यहां आ सकते हैं। ट्रेन से आखिरी स्टेशन काठगोदाम है, जहां से आप प्राइवेट टैक्सी, शेयरिंग कैब और सरकारी/प्राइवेट बस की मदद से यहां पहुंच पाएंगे। दिल्ली से काठगोदाम के लिए अभी कुल 3-4 ट्रेनें हैं।
फ्लाइट से ऐसे पहुंचे कैंची धाम
अगर आप फ्लाइट से कैंची धाम आना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको दिल्ली से पंतनगर के लिए फ्लाइट लेनी होगी। पंतनगर एयरपोर्ट से आपको कैंची धाम पहुंचने के लिए आपको टैक्सी लेनी होगी। टैक्सी के अलावा आप शेयरिंग गाड़ी, सरकारी और प्राइवेट बस के माध्यम से यहं पहुंच पाएंगे। सड़क रास्ते से पंतनगर एयरपोर्ट से कैंची धाम की दूरी करीब 70 किलोमीटर है।
हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी ओर से ऊपर बताए गए रास्तों से अब आप आसानी से कैंची धाम आश्रम कभी भी आ सकेंगे। हालांकि बता दें कि 15 जून को लगने वाले भव्य कैंची मेले में श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ रहती है। अगर आप यहां आना चाह रहे हैं तो समय से पहले घर से निकलकर यहां पहुंचे, नहीं तो आप लंबे ट्रैफिक जाम में फंस जाएंगे।