विभागीय बुकलेट में सही आंकड़े प्रदर्शित न पाए जाने पर डीएम नाराज

Picture of Target Tv

Target Tv

विभागीय बुकलेट में सही आंकड़े प्रदर्शित न पाए जाने पर डीएम नाराज

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की एवं सभी ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए भारत नेट परियोजना की प्रगति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान विभागीय बुकलेट में सही आंकड़े प्रदर्शित न पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में इस प्रकार की शिथिलता न होने के लिए संबंधित को चेतावनी दी।

जिलाधिकारी ने भारत संचार निगम के एसडीओ को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में बनाई गई लाइब्रेरी में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार करना सुनिश्चित करें जिससे बच्चों को पढाई संबंधी किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा का सामना न करना पडे़ तथा साथ ही यह भी निर्देश दिए कि भारत नेट परियोजना के अन्तर्गत इंटरनेट डाटा प्लान की जानकारी ग्राम के ग्राम प्रधान को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोगों के अंदर सामुदायिक अभिप्रेरण पैदा करना, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण करना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करना, शौचालयों की मरम्मत करना, व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण करना, जिससे गांव की दशा एवं दिशा में परिवर्तन किया जा सके, साथ ही साथ स्वच्छता की कमी के कारण स्वास्थ संबंधी जिन समस्याओं का सामना ग्राम वासियों को करना पड़ता है उन समस्याओं से उनको निजात दिलाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चयनित ग्रामों/ग्राम पंचायत की अवशेष कार्य योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामों की कार्य योजना बनाते हुए कार्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ग्रामों में एक सप्ताह के अन्तर्गत राशन कार्ड का सही प्रकार से सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ उसकी पात्रता का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें यदि कोई पात्र व्यक्ति का योजना के लाभ से वंचित रहना प्रकाश में आता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी नूरपुर को अवैध कब्जा प्रकरण के संबंध में तत्काल संबंधित एसडीएम से बात कर उसको कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड, पीएम आवास, पेंशन, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सामग्री, पंचायत भवन आदि के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए।
तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, पंचायत राज सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स