कैलाश हॉस्पिटल देहरादून द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Target Tv

Target Tv

कैलाश हॉस्पिटल देहरादून द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 

बिजनौर। गत दिवस कैलाश हॉस्पिटल देहरादून के डॉक्टरों द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ओम चौधरी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर मडावली में किया गया है । जिस में डॉ ज्योति गोतम न्यूरोलॉजिस्ट डी एम,डॉ पी ज्योति नाथ कार्डियो लॉजिस्ट डी एम,डॉ अभिषेक पराशर एमबीबीएस कैलाश हॉस्पिटल रहें! शिविर के दोरान मस्तिष्क एवं रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ,ह्वदय रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग विशेषज्ञ,बच्चों के पैदायशी विकलांगता रोग विशेषज्ञ, दूरबीन द्वारा बच्चों के लिंगामेंट का इलाज निशुल्क किया गया। 

अधिकांश जांच निशुल्क की गई

निशुल्क जांचे-ईसीजी,ह्वदय की जांच,शुगर की जांच (rbs),बीपी,पल्स,हाइट,वेट आदि रहीं
शिविर में लगभग 121 लोगों ने शिविर का लाभ लिया।

शिविर के दौरान देवेन्द्र सिंह, अविनाश शर्मा, हेमंत त्यागी, अभिषेक त्यागी आदि रहे/


वहीं चौधरी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की तरफ से डायरेक्टर डॉ चौधरी चरण सिंह, डॉ मनुज,अनुज चौधरी, व समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। 
शिविर का लाभ लेकर समस्त क्षेत्र वासियों में खुशी का वातावरण रहा और समय समय पर ऐसे शिविर लगाने का अनुरोध किया गया। 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स