अभियंता दिवस के रूप में मनाया गई भारत रत्न एम.विश्वेश्वरैया जयंती

Target Tv

Target Tv

अभियंता दिवस के रूप में मनाया गई भारत रत्न एम.विश्वेश्वरैया जयंती

सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इंजी.सुधीर पंवार रहे मुख्य अतिथि ।


BIJNOR । उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद शाखा बिजनौर के तत्वावधान में बैराज काॅलोनी मध्य गंगा फील्ड हाॅस्टिल बिजनौर में आधुनिक भारत के विश्वकर्मा फादर ऑफ इंजीनियरिंग भारत रत्न सर डा. मोक्षगुडंम विश्वेश्वरैया जी की जयंती विधि-विधान से हवन-पूजन कर अभियंता दिवस के रूप में मनाई गई ।

इस अवसर पर स्व. इंजी. आर. के. दत्ता की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी तादाद में रक्तदाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया । मुख्य अतिथि सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इंजी.सुधीर पंवार एवं विशिष्ट अतिथि उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. राकेश त्यागी की गरिमामय उपस्थित में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । संघ के अतिरिक्त महासचिव पश्चिमांचल इंजी. डी. डी.धारिया, मण्डलीय लेखा संप्रेक्षक इंजी. नवीन शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष इंजी. कविराज सिंह , जनपद अध्यक्ष इंजी.लक्खी सिंह, सचिव इंजी.अंकित कुमार कपासिया, महासंघ के जनपद अध्यक्ष आजाद सिंह, उपाध्यक्ष इंजी.नासिर हुसैन, सचिव आरिफ मलिक , वित्त सचिव इंजी. अर्पित गुप्ता, अधिशासी अभियंता पी.पी.गौतम, सहायक अभियन्ता मनोज कुमार लिखवार, इंजी. गजेंद्र चौहान, इंजी.सरजीत कुमार , ग्रामीण अभियंत्रण इंजीनियर्स संघ के मण्डल सचिव इंजी. अमरनाथ कटारिया, इंजी. विपिन पंडित, इंजी.जितेन्द्र कुमार, इंजी.प्रवीन सिंह, इंजी. अनुज कुमार, मारुति सेल्स कार्पोरेशन से दीपक शर्मा, मोहित उपाध्याय, मदन राठी,विपिन कुमार,आरडीए के एपीओ दिनेश कुमार, एडवोकेट नीरज कुमार, शिक्षक कपिल कुमार, राहुल कुमार, छात्र केशव कुमार ,शिवानी , रीता गौतम, सचिन कुमार आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स