सोशल सेक्टर की हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को : केशव प्रसाद मौर्य

Target Tv

Target Tv

सोशल सेक्टर की हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने करहल के शिव रिसॉर्ट में आयोजित ’’अमृतकाल में सहभागिता’’ कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार, उद्योग, उ.प्र. अनुसूचित जाति, वित्त विकास निगम, रोजगार कौशल विकास, नाबार्ड, अग्रणी बैंक, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग सशक्तिकरण, कृषि, जल जीवन मिशन के विभागीय स्टॉल का अवलोकन करने, समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार बिना किसी जाति-धर्म के आधार पर समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों को संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाकर उन्हें सम्मान से जीने का हक प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि जब से श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से देश-प्रदेश में गरीब चाहे अगणी जाति का हो, चाहे पिछड़ी जाति का हो चाहे अनुसूचित जाति का हो, हर गरीब के दुख-दर्द को दूर करने की गारंटी श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ली है। उन्होने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 10 वर्ष के अंदर भारत विकासशील देश से विकसित देश बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। विश्व में कोई ऐसा देश नहीं जो हमारे देश को नजरअंदाज कर सके। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि देश का कोई भी व्यक्ति कच्चे मकान में नहीं रहेगा, सभी के पास पक्का मकान होगा, सभी के घरों में मूल-भूत सुविधाएं यथा नल के माध्यम से स्वच्छ पीने का जल, शौचालय, विद्युत की उपलब्धता होगी, हर गरीब व्यक्ति को इलाज की सुविधा प्रदान की जाये, हर गांव तक सड़क पहुंचाई जायेंगी, केवल अमीर व्यक्ति के घर पर गैस पर खाना नहीं बनेगा,हर घर में भी गैस का सिलेण्डर, व चूल्हा होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल सेक्टर की हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है

उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं, छात्रों का आह्वान करते हुये कहा कि आप सब लोग बड़े से बड़ा स्वप्न देखें ,यदि किसी को न्याय पालिका में जाना है, तो न्याय पालिका के क्षेत्र के दरवाजे खुले हैं,।आप राजनीति में भविष्य संवारना चाहते हैं तो राजनीति के क्षेत्र को चुनकर आम लोगों की सहायता करें, पत्रकारिता के क्षेत्र में जाकर समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज बन उसे उसका हक दिलाने में मद्द करें। कार्यक्रम को समाज कल्याण राज्यमंत्री श्री असीम अरुण ने भी सम्बोधित किया।

अमृतकाल में सहभागिता कार्यक्रम को राहुल चतुर्वेदी, दुर्विजय, बृज बहादुर,रामचंद्र कनौजिया आदि ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन विशाल वाल्मीकि ने किया। इस दौरान जिला प्रभारी अनिल चौधरी, पैक्सपेड के चेयरमैन प्रेमसिंह शाक्य, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, मौजूद रहे

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स