प्रधानमंत्री मोदी का किसानो को लाइव सम्बोधन

Picture of Target Tv

Target Tv

प्रधानमंत्री मोदी का किसानो को लाइव सम्बोधन

Kandhala/SHAMALI। किसान सम्मेलन वेगल, वशिम महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 वी किस्त जारी करने के उपलक्ष मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव सम्बोधन किसानो को विकास खण्ड परिसर कांधला मे दिखाया गया।


सहायक विकास अधिकारी कृषि जयदेव कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन मे वेस्ट डीकम्पोजर के प्रयोग के बारे मे बताया। चुहा व छछूंदर से फैलने वाले रोग व चुहा व छछूंदर नियंत्रण के बारे मे बताया। सरसो की उन्नत शील प्रजाति गिरिराज और पी एम 32 की गुणवत्ता व खेती की तकनीकी विधा के बारे मे बताया। उपस्थित किसानो को सरसो पी एम 32 बीज की मिनिकिटो का भी विवरण किया गया।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार सक्सैना ने भी पंचायतराज विभाग की योजनाओ व जैविक कीटनाशक विवेरिया बेसियाना , ट्राईकोड्रमा के प्रयोग करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर बेदपाल, सत्यवान, रजनीश, मदनपाल, शान्तीप्रसाद, निसान्त, निर्भयपाल, अखिल, संदीप आदि मौजूद रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स