सोलर पम्पों के संचालन एवं रख-रखाव हेतु कृषकों का प्रशिक्षण आयोजित

Picture of Target Tv

Target Tv

         (पी0एम0-कुसुम) योजना

सोलर पम्पों के संचालन एवं रख-रखाव हेतु कृषकों को जानकारी दिलाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित

बिजनौर। उपनिदेशक कृषि गिरीश चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0-कुसुम) योजना अन्तर्गत स्थापित कराये गये सोलर पम्पों के संचालन एवं रख-रखाव हेतु कृषकों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए संस्थाओं के इंजीनियर/तकनीशियन के माध्यम प्रशिक्षण आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये है जिसके अनुपालन में आज दिनांक 16 अक्टूबर,2024 को कृषि भवन के सभागार कक्ष में सोलर पम्प स्थापित करने वाली संस्थाओं के तकनीशियनों के माध्यम से कृषकों को प्रशिक्षण दिलाया गया। प्रशिक्षण में मनोज रावत, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बिजनौर, आदित्यवीर विषय वस्तु विशेषज्ञ, सुरेन्द्र मौर्य तकनीशियन, प्रीमियर इनर्जी/इकोजन प्रा0लि0, राहुल कुमार तकनीशियन, प्रकाशगोल्ड इन्डट्रीज, भानुप्रताप तकनीशियन, शक्ति पम्प इण्डिया, अभिषेक शर्मा तकनीशियन, के0एस0बी0 प्रा0लि0 एवं जनपद के दूर-दराज ग्रामों से आये लगभग 125 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सर्वप्रथम सुरेन्द्र मौर्य तकनीशियन द्वारा प्रशिक्षण में आये कृषकों को सोलर पम्प के संचालन के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। साथ ही यदि किसी भी प्रकार की भविष्य में कोई समस्या आती है तो समस्या के समाधान के लिए मेरे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर (9838258468) समस्या का समाधान किया जायेगा। इसी प्रकार अन्य कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने मोबाइल नम्बर कृषकों को उपलब्ध कराये गये। यथा राहुल कुमार (7668107980), भानुप्रताप (9756229246) अभिषेक शर्मा (798207992) है।
जनपद में पी0एम0 कुसुम योजना अन्तर्गत कुल 2548 सोलर पम्प कृषकों के यहां स्थापित कराये गये है (वर्ष 2015-16 में 123 सोलर पम्प, वर्ष 2016-17 में 120 सोलर पम्प, वर्ष 2017-18 में 92 सोलर पम्प, वर्ष 2018-19 मेें 362 सोलर पम्प, वर्ष 2019-20 में 231 सोलर पम्प, वर्ष 2020-21 में 138 सोलर पम्प, वर्ष 2022-23 में 906 सोलर पम्प एवं वर्ष 2023-24 में 576 सोलर पम्प) साथ ही वर्ष 2024-25 में कृषि निदेशालय द्वारा 1380 सोलर पम्प स्थापित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष अब तक 368 कृषकों द्वारा ऑन लाइन बुकिंग की जा चुकी है। वर्ष 2015-16 से वर्ष 2022-23 तक स्थापित सोलर पम्पों से 95 लाख यूनिट से अधिक बिजली की बचत हुई है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स