रबी गोष्ठी व किसान मेले का आयोजन किसानों को मिली नई तकनीकों की जानकारी

Target Tv

Target Tv

रबी गोष्ठी व किसान मेले का आयोजन किसानों को मिली नई तकनीकों की जानकारी

बिजनौरमोहम्मदपुर देवमल विकासखंड में स्थित राजकीय कृषि निवेश भंडार, गजरोला अचपल में आज, 23 नवंबर 2024 को विकासखंड स्तरीय एकदिवसीय रबी किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पदमपुर के निवासी शिवकुमार राजपूत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपकृषि निदेशक गिरीश चंद्र एवं जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया उपस्थित रहे।

गोष्ठी का संचालन विषय वस्तु विशेषज्ञ हरज्ञान सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को कृषि निवेश, मसूर बीज मिनिकिट और वेस्ट डीकंपोजर का निशुल्क वितरण किया गया। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने मेले में उपस्थित किसानों को कृषि निवेशों की जानकारी दी और उन्हें इनके उपयोग के लाभ बताए।

वेस्ट डीकंपोजर की विशेष जानकारी
उपकृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने वेस्ट डीकंपोजर बनाने और इसके उपयोग के तरीके पर प्रकाश डाला। उन्होंने किसानों को वेस्ट डीकंपोजर के जरिए कृषि अवशेषों के निस्तारण और भूमि की उर्वरता बढ़ाने की प्रक्रिया समझाई। साथ ही, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

फार्मर रजिस्ट्री पर जोर
विषय वस्तु विशेषज्ञ हरज्ञान सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री के महत्व पर चर्चा की और किसानों को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में, अध्यक्षता कर रहे शिवकुमार राजपूत ने उपस्थित किसानों से अधिकारियों द्वारा बताई गई नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के बाद सभी किसानों को भोजन कराया गया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ मेले का समापन किया गया।

इस अवसर पर एसएमएस आदित्य वीर, सहायक कृषि विकास अधिकारी अशोक कुमार, कृषि निवेश भंडार प्रभारी सचिन कुमार, प्लांट प्रोटेक्शन सुपरवाइज महेश कुमार, श्री कपिल कुमार समेत अन्य कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स