DM ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए,दिए सख्त निर्देश

Target Tv

Target Tv

               “NCORD” समिति की बैठक

DM ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए दिए,सख्त निर्देश

बिजनौर : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एनसीओआरडी (नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन) की जिला स्तरीय समिति, अभियोजन और जिला कारागार के कार्यों से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

जन जागरूकता अभियान और सख्त निगरानी का निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिया कि मेडिकल स्टोरों पर नशीले पदार्थों की बिक्री की सघन जांच करें और एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्रग्स विभाग, पुलिस और आबकारी विभाग को मिलकर ऐसे स्थानों की निगरानी करनी होगी, जहां बिना लाइसेंस के दवाओं की बिक्री हो रही है।

एंटी-नारकोटिक्स अभियान की सख्त निगरानी

जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में एंटी-नारकोटिक्स गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और इसकी स्वयं निगरानी की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि चेकिंग के दौरान जब्त किए गए मादक पदार्थों का शीघ्रता से विनष्टीकरण किया जाए, ताकि उनके दुरुपयोग की संभावना खत्म हो सके।

अवैध तस्करों पर सतर्क निगरानी का निर्देश

जिलाधिकारी ने नारकोटिक्स और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए।

अभियोजन और कारागार मामलों की समीक्षा

बैठक के दौरान अभियोजन और जिला कारागार से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने वादों के निस्तारण में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यायालय में पेश किए जाने वाले प्रकरणों को संबंधित थानाध्यक्ष से प्रमाणित कराकर ही प्रस्तुत करें। पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामलों में सघन जांच कर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामलों की गंभीरता से जांच की जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय और दोषियों को सजा मिल सके। साथ ही लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया।

अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला आबकारी अधिकारी समेत सभी डीजीसी और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स