प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत इकाइयों को द्वितीय ऋण का अवसर
बिजनौर : उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के अंतर्गत जनपद बिजनौर में दो सफल इकाइयों को द्वितीय ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुंवर सेन ने बताया कि इस योजना के तहत तीन वर्षों से अधिक समय से संचालित और सफल इकाइयों को द्वितीय ऋण के लिए आवेदन करने का प्रावधान है। विभाग द्वारा इन इकाइयों को 15 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान प्रदान किया जाएगा।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए इकाइयों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:
पिछले तीन वर्षों का आयकर रिटर्न।
विस्तारीकरण संबंधी प्रोजेक्ट रिपोर्ट।
चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित आर्थिक चिट्ठा।
पूर्व में स्थापित इकाई का स्वीकृति प्रमाण पत्र।
मार्जिन मनी समायोजन पत्र।
बैंक द्वारा जारी टर्म लोन का अदेयता प्रमाण पत्र।
उद्योग आधार और जीएसटी पंजीकरण पत्र।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक इकाइयां 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal पोर्टल पर जाकर एजेंसी KVIB का चयन करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बिजनौर के संपर्क सूत्र 7408410821, 9412657090, और 9411044303 पर संपर्क किया जा सकता है।
सरकार की पहल
यह योजना क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। अधिकारियों ने पात्र इकाइयों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।