जिला प्रशासन पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध: DM 

Picture of Target Tv

Target Tv

जिला प्रशासन पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध: DM 

BIJNOR। विकास भवन: जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने आश्वस्त किया है कि जिला प्रशासन पेंशनर्स की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स के एरियर भुगतान के लिए शासन को बजट की मांग का पत्र भेजा गया है। बजट प्राप्त होते ही सभी लंबित एरियर्स का भुगतान तत्काल किया जाएगा।

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पेंशनर्स को दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता सराहनीय है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिमाह पेंशनर्स के साथ बैठक आयोजित की जाए और उनकी समस्याओं को शिकायत पंजिका में दर्ज कर तत्काल निस्तारित किया जाए। यदि किसी समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर संभव न हो, तो उसे उनके संज्ञान में लाया जाए।

पेंशनर्स की चिकित्सा संबंधी समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मामलों का निस्तारण 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पेंशनर्स के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड और दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जिनका लाभ पेंशनर्स उठा सकते हैं।

कार्यक्रम में पेंशनर्स संगठनों ने जिलाधिकारी को राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मांगों के ज्ञापन सौंपे। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी कौशलेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष मेहर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी लक्ष्मी देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद सहित पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स