पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा की भव्य शोभायात्रा संगम नगरी पहुंची
PRAYAGRAJ। श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा, मडोका, नैनी यमुनापार से चलकर भव्य शोभायात्रा संगम नगरी पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और मेला प्रभारी के निर्देशानुसार क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एसीपी करछना और थानाध्यक्ष नैनी के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।
इस भव्य शोभायात्रा में रथ, घोड़े, ऊंट और वाहनों पर सवार साधु-संत रुंडमाला पहनकर शंखनाद करते हुए आगे बढ़े। सुंदर तलवारबाजी और नागा साधुओं की कलाबाजी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा के दौरान अखाड़े में भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें साधु-संतों और योगियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
शोभायात्रा के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए। पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहा। संगम नगरी में दिव्य महाकुंभ की तैयारियों का शुभारंभ इस शोभायात्रा से हुआ। माँ गंगा की गोद में पहुंचे साधु-संतों ने संगम तट पर पूजन और आरती की।
कार्यक्रम का लोकार्पण जल्द ही किया जाएगा, जिसके लिए हिंदुस्तान की प्रमुख मीडिया टीमों ने कवरेज के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विडियो और फोटोग्राफी के लिए मेला क्षेत्र में मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा।
यह भव्य शोभायात्रा महाकुंभ के महत्व और आध्यात्मिकता का प्रतीक बनकर पूरे देश में अपनी छाप छोड़ रही है।