शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे खास और अनमोल लम्हा होता है. उससे जुड़ी हर याद सबसे खास होती है लिहाजा लोग किसी भी हाल में अपने इस खास दिन को बर्बाद नहीं होने देना चाहते और हर मुश्किल और रुकावट को इससे दूर रखना चाहते हैं. प्री वेडिंग शूट से लेकर सगाई हल्दी मेहंदी और शादी की तमाम रस्मोरिवाज होते हैं जिन्हें खास बनाने के लिए दूल्हा दुल्हन के साथ परिवार भी जी जान से जुड़ते हैं. लेकिन अपने खास दिन को बर्बाद ना होने से बचाने के लिए एक कपल ने ऐसी दिलेरी दिखाई की लोग उनके चेहरे की बेफिक्री से हैरान है.

शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अचानक स्टेज के पास आग लग गई, पर नए नवेले जोड़े को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वह शांति से एकदूसरे के साथ नाचते रहे. आसपास मौजूद लोग आग बुझाने में मशगूल रहे, मगर कपल के चेहरे की बेफिक्री ने लोगों को हैरान कर दिया.

आग लगने पर भी नाचता रहा जोड़ा, नहीं दिखी चिंता
स्टेज के पास लगी आग के बीच भी दूल्हा दुल्हन जब बांहों में बाहें डालकर नाचता रहा तो लोग सोच में पड़ गए कि आखिर दूल्हा दुल्हन न खौफ में आ रहे हैं ना घबरा रहे हैं ना उनके चेहरे पर दिख रही यह कोई बेचैनी बल्कि वो तो एक दूसरे का साथ पाकर इतने खुश हैं की बस उसी में मगन दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में जोड़ें ने खुलासा किया कि उन्होंने उस खास दिन की तैयारी के लिए बहुत मेहनत की थी डांस तैयार करने में कोरियोग्राफर ने दिन रात लगाए थे ऐसे में किसी भी अड़चन को वो अपने खास जिनकी आड़े नहीं आने देना चाहते थे लिहाजा मेहनत से तैयार किया गया डांस उन्होंने हर हाल में पूरा किया. साथ ही यह भी कहा कि कोई भी रूकावट उनकी शादी और डांस को बर्बाद नहीं कर सकती थी.

अपने खास दिन और पहले डांस को बर्बाद नहीं करना था मकसद
सैम अलोमिया और उनके पार्टनर जॉन 19 नवंबर को फिलीपींस के अकलान राज्य में अपनी शादी में एक रोमांटिक गाने पर डांस कर रहे थे. तभी स्टेज के पास की गई सजावटी फूलों में चिंगारी से आग भड़क उठी, जिसे देखते ही लोग परेशान हो गए और तुरंत आग बुझाने में जुट गए. लेकिन मंच पर मौजूद दूल्हा दुल्हन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने अपनी नए जीवन की शुरुआत के पहले नृत्य को हर हाल में पूरा किया और यही उनकी ख्वाहिश भी थी. यह उनकी जिंदगी का यादगार लम्हा था, जिसे वह हमेशा अच्छी यादों के साथ संजोना चाहते थे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सबसे अच्छी बात रही की आग ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और ये दिन अच्छे से बीत गया.

Tags: Ajab Gajab news, Fire, Khabre jara hatke, Philippines, Wedding Function, Weird news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स