गुरुग्राम. हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार शाम तकरीबन 8 बजे बड़ा हादसा हुआ. यहां एक अरुणाचल प्रदेश की डबल डेकर बस में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, बस कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी ये अभी जांच का विषय है. लेकिन एक बड़ा हादसा जरूर सामने आया है. आग लगने से बस में अफरा तफरी मच गई थी, जिसके बाद में दो लोग चपेट में आ गए.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तमाम टीम और पुलिस विभाग मौके पर पहुंचा था. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. बस में बैठे बाकी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक घायलों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही बस में कितने यात्री सवार थे, इसकी जानकारी अभी की जा रही है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
मौके पर लग गया जाम
बस पूरी तरह से जल चुकी है. बड़ी संख्या पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया. उधऱ, बस में आग के बाद दिल्ली जयपुर हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया. पुलिस अमले ने कड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया. फिलहाल आग के क्या कुछ कारण रहे इसकी जांच में दमकल विभाग और पुलिस जुट गया है. पुलिस इस पूरे हादसे की जांच में जुटी है.
बस में श्रमिक थे सवार
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के सेक्टर-12 से यह बस उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जा रही थी. इसमें श्रमिक सवार थे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह से जल गई। हादसे में बस में सवार बच्ची और महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग में 15 से ज्यादा लोग झुलस गए. इनमें तीन लोगों का सफदरगंज अस्पताल, छह लोगों का सिविल अस्पताल और पांच लोगों का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.
.
Tags: Car Fire On Road, Fire brigade, Fire in Delhi, Haryana news live, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 06:33 IST