ऐजाज अहमद/गिरिडीह. प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पेड़ से बांध दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाकर अपने कब्जे में ले लिया. घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कारणपुरा पंचायत की है. मामले को लेकर बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि युवती के बयान और आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि युवती की शादी कुछ वर्ष पूर्व राजस्थान के युवक के साथ हुई थी. शादी के महज एक माह बाद उसका पति उसे छोड़कर विदेश चला गया. इसके बाद कुछ दिनों बाद युवती वापस अपने गांव मायके पहुंच गई. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व युवती की मुलाकात बेंगाबाद के खुटरीबाद के रहने वाले युवक से हुई. दोनों में बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ा और मिलने का दौर शुरू हो गया. युवक पेशे से ड्राइवर है. वह युवती को शादी का प्रलोभन देकर अक्सर युवती से मिलने उसके घर आने लगा. युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसी दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को एक बंद कमरे में एक साथ पकड़ लिया.
बताया गया कि परिजनों और ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद युवक ने सभी के समक्ष युवती से शादी करने की बात पर सहमति जताई. ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे कर गांव बुलाया. इस दौरान ग्रामीणों ने युवक को उसकी प्रेमिका के घर में ही बंधक बनाए रखा, लेकिन दो दिनों बाद तक जब प्रेमी युवक के परिजन गांव नहीं पहुंचे. वहीं, इस बीच युवक ग्रामीणों के आंख में धूल झोंक कर गांव से भागने की फिराक में था, जिससे मामला बिगड़ गया और गुस्साई ग्रामीणों ने उसे गांव में एक पेड़ से बांध दिया और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी.
ग्रामीणों द्वारा युवक को पेड़ से बांधे रखने की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर उसे हिरासत में ले लिया. युवक के थाना पहुंचने की खबर सुन युवक के परिजन थाना पहुंचे और युवती से शादी रचाने की बात पर सहमति बनाने के प्रयास में जुड़ गए हैं. हालांकि, यह घटना पूरे गिरिडीह जिले में फिलहाल खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.
.
Tags: Giridih news, Giridih Police, Love affair, Love affairs
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 18:38 IST