बेंगलुरु. बेंगलुरु पुलिस ने फिलिस्तीन के समर्थन में यहां मौन जुलूस निकालने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए सेंट मार्क रोड पर तख्तियां और पोस्टर लेकर रविवार को मौन जुलूस निकालने वाले लोगों के समूह के पास विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं थी.
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत प्रदर्शन सिर्फ फ्रीडम पार्क में ही किए जा सकते हैं. अधिकारी ने बताया कि मौन जुलूस की वजह से लोगों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हुई. उन्होंने बताया कि इस बाबत शिकायत मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ‘इजरायल ने गाजा को बना दिया मासूमों का कब्रिस्तान…’ सेना-हमास की लड़ाई पर UN ने दी चेतावनी
हमास के हमले के बाद शुरू हुआ युद्ध
हमास आतंकी संगठन ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर उसके 1,400 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस दौरान उसने इजरायल में चार हजार से अधिक रॉकेट दागे. हमास के आतंकी 200 से ज्यादा इजरायली लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे. इजरायल की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें अब तक गाजा में करीब 10,000 से अधिक फिलिस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं.
गाजा में बढ़ रहा है बच्चों की मौत का आंकड़ा
इजरायल-हमास जंग बीते एक महीने से जारी है. पूरे गाजा में व्यापक विनाश हुआ है. हर जगह अफरा-तफरी मची हुई है. लगातार बमबारी से गाजा में बच्चों के मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि गाजा दुनिया की सबसे अधिक बच्चों की आबादी वाला शहर है. यहां 47 प्रतिशत 18 साल से कम उम्र के बच्चे हैं. (भाषा में अतिरिक्त इनपुट के साथ)
.
Tags: Bengaluru News, Hamas, Hamas attack on Israel, Israel-Palestine Conflict, Palestine
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 16:28 IST