हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार की पंतद्वीप पार्किंग घपले में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीबीआई की देहरादून शाखा में दर्ज केस में सिंचाई विभाग के चार अफसरों समेत कुल छह नामजद आरोपी बनाए गए हैं. कई अन्य सरकारी और निजी लोगों का जांच के दौरान नाम जोड़ा जाएगा.

बता दें कि हरकी पैड़ी के अपस्ट्रीम में पंतद्वीप पार्किंग का ठेका सिंचाई विभाग ने कोविड काल में बढ़ाया था. सिंचाई विभाग के अफसरों पर आरोप लगा कि चहेते ठेकेदार को ठेका देने के लिए नियमों को बदला गया, ताकि दूसरा कोई प्रक्रिया में भाग ही नहीं ले सके. इतना ही नहीं मुख्य अभियंता ने पार्किंग के लिए अपने कुछ अधिकार भी अधीक्षण अभियंता को डेलीगेट कर दिए थे, जबकि वित्तीय अधिकार डेलीगेट करने का प्रावधान नहीं है.

बताया जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया से शासन को भी अंधेरे में रखा गया. अशोक कुमार सिंह ने प्रकरण में हाईकोर्ट में अपील की और इसके बाद शासन में हलचल शुरू हुई. हाईकोर्ट ने ठेकेदार को सरकार की ओर से कोविड में दिए गए ठेका विस्तार को गलत माना. हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई देहरादून शाखा में केस दर्ज किया है. एसपी सीबीआई देहरादून एसके राठी ने केस की जांच डिप्टी एसपी राजीव चंदौला को सौंपी है.

इन लोगों को बनाया गया आरोपी
सीबीआई ने मुकदमे में तत्कालीन सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी, अधिशासी अभियंता एसएल कुड़ियाल, अधिशासी अभियंता अतर सिंह बिष्ट, उप राजस्व अधिकारी एनएस कुंद्रा, रिद्धिम एसोसिएट्स अमरोहा यूपी के संचालक अजय कुमार, अरुण कंस्ट्रक्शन अमरोहा के संचालक अरुण कुमार नामजद किया गया. केस में अज्ञात पब्लिक और सरकारी कर्मचारियों के नाम भी जोड़े गए हैं.

Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Uttarakhand Latest News, Uttarakhand news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स