अगर दिवाली पर कर लें ये 5 चमत्कारी उपाय, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न, दौलत देंगी अपार, घर में आ जाएगी बहार

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

दीपावली के दिन माता लक्ष्मी और विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा होती है.
दिवाली के दिन कमल का पुष्प अर्पित करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Diwali 2023 Vastu tips: दीपों का महापर्व दीपावली आज यानी 12 नवंबर दिन रविवार को है. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा होती है. माना जाता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने से घर में सुख, शां​ति और समृद्धि आती है, आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है, मानसिक शांति मिलती है, इष्ट देव की कृपा रहती है, दुखों से लड़ने का आत्मबल मिलता है और घर से धन संकट दूर होता है. यही वजह है कि लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान उपाय बताएंगे, जिन्हें करने से आप मां का आशीर्वाद पा सकते हैं. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली पर कौन से उपाय करने चाहिए..

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

लक्ष्मी के साथ गणेश की फोटो रखें: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भगवान गणेश को प्रसन्न करना बेहद जरूरी होता है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी के दत्तक पुत्र गणेश की पूजा के बिना कोई भी शुभ कार्य पूर्ण नहीं होता है. ऐसे में दिवाली के दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा करना चाहिए. ध्यान रहे कि पूजा में ऐसे तस्वीर का प्रयोग करें, जिसमें गणेश जी और लक्ष्मी जी की साथ में हो. गणेश पूजन के बाद माता लक्ष्मी की पूजा करें. ऐसा करने से स्थिर धन की प्राप्ति होती है.

कमल का पुष्प अर्पित करें: दिवाली के दिन गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी को लाल पुष्प या कमल का फूल अर्पित करें. आप चाहें तो पूजा में कमलगट्टा भी अर्पित कर सकते हैं. माना जाता है कि, माता लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है. इस पुष्प को अर्पित करने से मां प्रसन्न होती हैं, जिससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

सफेद मिठाई का भोग लगाएं: दिवाली पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए आप पूजा में सफेद बर्फी, खीर या सफेद मिठाई का भोग लगाएं. ऐसा करने वाले जातक को मां कभी निराश नहीं होती हैं. इसके अलावा, भगवान गणेश जी की कृपा से आप संतान, सुख, समृद्धि और सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Diwali 2023: दिवाली की लक्ष्मी पूजा में 10 निमयों का रखें ध्यान, नहीं तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, पूजन हो सकता है निष्फल

पीली कौड़ियां पूजा में रखें: माता लक्ष्मी को पी​ली कौड़ियां ​प्रिय हैं, जिन्हें आप दिवाली के दिन के दिन पूजा में रख सकते हैं. यदि पीली कौड़ियां नहीं हैं तो आप सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगाकर भी रख सकते हैं. इन कौड़ियों को अर्पित करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है. इसके अलावा, धन-वैभव की प्राप्ति के लिए आप इन कौड़ियों को तिजोरी में रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Diwali 2023: दिवाली पर मां लक्ष्मी को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए? 99% लोग करते हैं गलती, पंडित जी से जानें सही जबाव

लक्ष्मी पूजा में कुबेर यंत्र रखें: दिवाली के दिन होने वाली मां लक्ष्मी की पूजा में कुबेर यंत्र जरूर रखना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होता है. दरअसल, कुबेर को धन का देवता माना जाता है, वे ही धन के संरक्षक हैं. वे स्थाई धन के प्रतीक भी हैं. ऐसा करने से आपकी धन-दौलत स्थिर रहने के साथ उसमें वृद्धि होती रहेगी.

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स