नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार अपराह्न भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली के 20 किलोमीटर उत्तर में बुराड़ी के नजदीक रहा. भूकंप के यह झटके अपराह्न तीन बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
एक दिन पहले, शुक्रवार को राजस्थान के टोंक और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, टोंक में रात करीब 10.30 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था.
बीते छह नवंबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया था कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था और शाम चार बजकर 17 मिनट पर जिले के धारचूला, डीडीहाट और बंगापानी इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.
आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हालांकि, इस भूकंप के कारण किसी तरह के जान एवं माल के नुकसान की सूचना नहीं है. शुक्रवार की रात नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण नेपाल में कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक घायल हुए थे.
.
Tags: Earthquake
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 16:06 IST