गोवा में एक किसान को 16वीं शताब्दी के बहुमूल्य सिक्के मिले हैं. उत्तरी गोवा के नानोदा गांव में रहने वाले विष्णु श्रीधर जोशी अपने काजू के खेत में साफ-सफाई कर रहे थे. अचानक उनकी निगाह जमीन पर पड़ी, जो थोड़ी उभरी नजर आ रही थी. विष्णु ने गौर से देखा तो वहां कुछ दबा नजर आ रहा था. इसके बाद जब उन्होंने थोड़ी सी खुदाई की, तो उनके होश उड़ गए.

मिट्टी के नीचे एक घड़ा दबा था. जिसमें तांबे के 832 सिक्के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सिक्के 16वीं या 17वीं शताब्दी के हो सकते हैं. उस वक्त गोवा में पुर्तगाल का शासन था. विष्णु कहते हैं, ‘मैं मटके को अपने घर ले आया. उसमें ढेर सारे सिक्के थे और उनपर अलग-अलग तरह की तस्वीर बनी थी. मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि इनका क्या करना चाहिए. इसके बाद मैंने गांव के सरपंच से संपर्क किया और उन्होंने सरकारी अफसर को इसकी सूचना दी. जोशी कहते हैं कि ऐसा लगता है कि किसी ने यहां अपना खजाना छुपाया था…’

सरकार ने कब्जे में लिये सिक्के
राज्य के पुरातत्व मंत्री सुभाष फल देसाई और पुरातत्व विभाग की टीम बुधवार को गांव पहुंची और विष्णु से सारे सिक्के अपने कब्जे में ले लिए. पुरातत्व विभाग के मुताबिक इन सिक्कों से गोवा के इतिहास के बारे में तमाम नई जानकारी हासिल की जा सकती है.

सुभाष फल देसाई ने कहा कि अब पुरातत्व विभाग इन सिक्कों की जांच करेगी. पूरी जांच पड़ताल के बाद सिक्कों को राज्य के म्यूजियम में रखा जाएगा. ताकि गोवा और यहां आने वाले सैलानी इसके इतिहास से रूबरू हो सकें.

पुरातत्व विभाग ने क्या बताया?
आर्कियोलॉजी टीम ने बताया कि इन सिक्कों पर जिस तरीके के अक्षर और चित्र बने नजर आ रहे हैं, उन्हें देखकर प्राथमिक तौर पर लगता है कि इन्हें 16वीं या 17वीं शताब्दी में पुर्तगीज शासन के दौरान जारी किया गया होगा. कुछ सिक्कों पर एक तरफ क्रॉस का निशान है और कुछ लिखा हुआ है. इसका मतलब ये सिक्के जिस राजा के शासन काल में जारी किये गए हैं, हो सकता है उसे इंगित करते हों.

Tags: Goa, Goa news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स