नई दिल्ली: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. दिल्ली पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि विभाग ने दल का गठन कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि ‘डीपफेक’ एक डिजिटल विधि है, जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता किसी व्यक्ति की छवि को किसी दूसरे व्यक्ति की छवि से आसानी से बदल सकता है.

रश्मिका मंदाना के बाद, अब मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस डीपफेक का हुईं शिकार, फेमस सीन के साथ की गई छेड़छाड़

दरअसल, दिल्ली पुलिस का एक्शन दिल्ली महिला आयोग की मांग के एक दिन बाद आया है, जिसमें महिला आयोग ने डीपफेकवीडियो के संबंध में शहर की पुलिस को नोटिस भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के काट-छांट किए गए एक ‘डीपफेक’ वीडियो के सोशल मीडिया मंच पर व्यापक रूप से प्रसारित होने की मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया था.

डीसीडब्ल्यू की ओर से दिल्ली पुलिस को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक,‘प्राप्त खबरों के अनुसार अभिनेत्री ने भी इस मामले में अपनी चिंता जताई है और कहा है कि किसी ने वीडियो में उनकी तस्वीर के साथ अवैध रूप से छेड़छाड़ की है. आयोग को पता चला है कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह बहुत ही गंभीर मामला है.’

Rashmika Mandanna News: रश्मिका मंदाना के Deepfake वीडियो केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, उठाया यह कदम

दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से 17 नवंबर तक मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति, आरोपियों का ब्योरा और इस संबंध में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है . डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाए गए अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस फर्जी वीडियो बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.’

Tags: Rashmika Mandanna, Rashmika mandanna pics

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स