बच्चों की अनदेखी पड़ सकती है भारी, खा लिया घरों के पास मिलने वाला ‘जहरीला फल’, परिजन भागे-भागे पहुंचे अस्पताल

Target Tv

Target Tv

राजीव रंजन विमल/जहानाबाद. जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर छोटे बच्चों के माता-पिता के होश उड़ जायेंगे. मामला कुछ ऐसा है कि गांव के महादलित परिवार के दो बच्चे धतूरा का फल खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गए. परिजनों को जब तक पता चलता तब तक बच्चों की स्थिति गंभीर होने लगी. जानकारी के बाद दोनों बच्चों के माता-पिता उनको लेकर सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचे. फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है.

साथ आए परिजनों ने बताया कि वे लोग धान की कटनी करने खेतों में गए हुए थे. इस दौरान दोनों बच्चों ने कहा कि वे लोग मछली मारने आहार की तरफ जा रहे हैं. मछली का तो पता नहीं, लेकिन दोनों बच्चों ने आहर के पास से धतूरा का फल तोड़ा और उसे आग में पकाकर खा लिया. जहानाबाद सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है. दोनों बच्चे रिश्ते में मां और भांजा है.

डॉक्टर ने क्या बताया?
धतूरा में मौजूद रसायन अत्याधिक जहरीला होता है. इंसान को मारने लायक हाईड्रोजन सायनाइड उत्पन्न होता है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर अरशद इमाम ने बताया की कोशिश की जा रही है कि बच्चों की स्थिति संभाल ली जाए. हालांकि उन्होंने साथ में यह भी बताया कि अगर जरूरी होगा तो दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर किया जा सकता है.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, Jehanabad news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स