Placement: लड़कियों के लिए जन्नत है यह कॉलेज! यहां पढ़ना लोगों का होता है सपना, सिंपल ग्रेजुएट को मिलता है 21 लाख का पैकेज

Target Tv

Target Tv

College Placement: अक्सर देखा गया है कि अधिकांश बच्चे 12वीं के बाद इंजीनियरिंग या मेडिकल फील्ड की ओर जाते हैं. इन दोनों फील्ड में जाने की पीछे का मकसद अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Highest Paying Job) पाना होता है. लेकिन जो लोग इन फील्डों में जाना नहीं चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन है. अगर आप इस कॉलेज से सिंपल ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं, तो लाइफ सेट हो जाती है. यहां से पढ़ने वालों को प्लेसमेंट के जरिए 21.5 लाख की सैलरी वाली नौकरी मिलती है. इस कॉलेज को लड़कियों के लिए भी बेहतरीन माना जाता है. यहां से कई सेलिब्रेटी ने भी पढ़ाई की है. इसमें सान्या मल्होत्रा, हुमा क़ुरैशी, उर्वशी रौतेला और सोनल चौहान शामिल हैं.

ऐसे बना यह कॉलेज
गार्गी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय (Gargi College, Delhi University) से संबद्ध टॉप कॉलेजों में से एक है. इसकी स्थापना वर्ष 1967 में हुई थी. यह एक महिला कॉलेज है. यहां आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स, साइंस और एजुकेशन विषय की पढ़ाई होती है. गार्गी कॉलेज को भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा स्टार कॉलेज का दर्जा मिला है. गार्गी कॉलेज का नाम गार्गी वाचक्नवी नामक एक प्रबुद्ध महिला के नाम पर रखा गया था. इनका जिक्र वैदिक युग के बृहदारण्यक उपनिषद में मिलता है. इस कॉलेज को वर्ष 2004-2005 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उत्कृष्टता अनुदान के साथ कॉलेज से सम्मानित किया गया था. यहां बोटनी, केमेस्ट्री, कॉमर्स, एलिमेंट्री एजुकेशन, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, साइकोलॉजी, जूलॉजी और वूमेन डेवलपमेंट सेंटर जैसे नौ डिपार्टमेंट है.

बढ़िया होता है यहां प्लेसमेंट
गार्गी कॉलेज ने 2023 में पास होने वाले बैच के लिए अपना प्लेसमेंट अभियान को पूरा कर लिया है. नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार 200 से अधिक रिक्रूटर ने प्लेसमेंट प्रक्रिया 2023 में भाग लिया. गार्गी कॉलेज प्लेसमेंट 2023 के दौरान पेश किए गए हायर और औसत पैकेज क्रमशः 21.50 लाख रुपये सालाना और 5.35 लाख रुपये सालाना था. वर्ष 2021 में गार्गी कॉलेज (Gargi College) के टॉप रिक्रूटर कंपनियों में DE Shaw & Co, Accenture, Deloitte, EY, Wipro, KPMG और PwC आदि शामिल थे.

इंटर्नशिप में भी मिलता है अच्छा पैकेज
अंतिम प्लेसमेंट के अलावा कॉलेज को इंटर्नशिप अवसरों के लिए 230 से अधिक कंपनियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यहां सबसे अधिक स्टाइपेंड 80,000 रुपये का दिया गया है.

ये भी पढ़ें…
एम्स में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन
चरवाहे के बेटे ने क्रैक किया NEET, सरकारी स्कूली बच्चों में रहे टॉपर, ऐसे लिखी सफलता की कहानी

Tags: College, Delhi University

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स