गिरिडीह एसपी का ऐतिहासिक फैसला, पुलिस चौकी को दिया प्रोमोशन, बिरनी भरकट्टा बाजार पुलिस चौकी को बनाया ओपी

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

बिरनी भरकट्टा बाजार को पुलिस चौकी को ओपी बनाने का आदेश जारी.
गिरिडीह SP दीपक कुमार शर्मा के आदेश से बना पुलिस चौकी बना OP.

ऐजाज अहमद/गिरिडीह. लंबे समय से प्रस्तावित बिरनी के भरकट्टा बाजार को आखिरकार अपना ओपी मिल ही गया. ग्रामीणों की लंबे मांग को देखते हुए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए भरकट्टा स्थित पुलिस चौकी को आउटपोस्ट बनाने का आदेश जारी कर दिया है. भरकट्टा में ओपी बनने से ग्रामीणों से लेकर अधिकारियों को भी सहूलियत मिलेगी. इसे लेकर पुलिस अधिकारी के साथ ही ग्रामीण भी अब खुश हैं.

पुलिस अधीक्षक गिरिडीह दीपक कुमार शर्मा के आदेश संख्या 1341 के आधार पर बिरनी थाना की 28 पंचायत को बांटते हुए भरकट्टा ओपी में कुल 14 पंचायत को रखा गया है, जिसमें शाखाबरा, कुशमई, मंझलाडीह, बराडीह, तुलसीटांड, गादी, पेशन, बलिया, बालगो, मानकडीहा, केशोडीह, खेदवारा, पडरमनिया पंचायत को शामिल किया गया है. बाकी 14 पंचायत बिरनी थाना के जिम्मे होगी.

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा की जारी अधिसूचना के अनुसार, जब तक ओपी का अपना भवन नहीं बनेगा तब तक भरकट्टा में पूर्व से संचालित पुलिस चौकी में ही ओपी का संचालन होगा. साथ ही बिरनी अंचल अधिकारी की ओर से 3.3 एकड़ जमीन मनकडीहा में उपलब्ध करवा दिया गया है.

इधर, इस मामले को लेकर बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि कैबिनेट से मोहर लगने के बाद एसपी ने भी पत्र जारी कर क्षेत्र बंटवारा कर दिया है. 14 पंचायत के 80 गांव वाले भरकट्टा ओपी बहुत जल्द जनता के लिए काम शुरू कर देगा.

बता दें कि 28 पंचायत वाले बिरनी प्रखंड का क्षेत्रफल काफी बड़ा है. कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड से सटा चानो गांव और दूसरी और गिरिडीह के मुफस्सिल से सटा होने के कारण पुलिस को पेट्रोलिंग करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कम संसाधनों में भी इतनी दूरी तय कर जहां थाना के जवान और अधिकारी लोगों की समस्या निपटा लेते थे.

दरअसल, गिरिडीह के मुफस्सिल के द्वारपहरी से कोडरमा जिला के मरकजों प्रखंड से सटे चानों गांव तक बिरनी थाना की सीमा रहने से ग्रामीणों के साथ-साथ अधिकारी भी परेशान रहते थे. हालांकि, इस परेशानियों को दूर करते हुए पुलिस चौकी को ओपी बनाने का निर्णय लिया गया जिससे आम लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी.

आपको बता दें कि भरकट्टा का ओपी बनने से बिरनी की 14 पंचायत के लोगों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही आपराधिक मामलों में भी कमी होगी. दूरी होने के कारण पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाती थी. भरकट्टा को ओपी का दर्जा मिलने से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर भी काफी हद तक नियंत्रण हो सकेगा.

Tags: Giridih news, Giridih Police, Jharkhand news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स