Success Story: कहते हैं न कि अगर इरादा मजबूत हो, तो हर लक्ष्य को पाया जा सकता है. देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं (Entrance Exam) में शुमार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा में एक शख्स ने अच्छा परफॉर्म किया है. वह अपने अटल इरादे के आगे NEET एग्जाम को क्रैक करके डॉक्टर बनने के पहले पड़ाव को पार कर लिया है. तमिलनाडु के थेनी जिले के एक चरवाहे और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (MGNREGA) वर्कर के बेटे जीविथ कुमार (Jeevith Kumar), सरकारी स्कूलों के उन छात्रों में से हैं, जिन्होंने NEET की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं.

हासिल की 720 में से 664 अंक
पेरियाकुलम के सिल्वरपट्टी में सरकारी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल का छात्र परीक्षा में यह उसका दूसरा प्रयास था. उन्होंने इस परीक्षा में कुल 720 में से 664 अंक हासिल किए थे. उन्होंने अपने शिक्षकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीविथकुमार (Jeevith Kumar) ने कहा, “पिछले साल, मैंने केवल यह महसूस करने के लिए परीक्षा लिखी थी कि यह कितना कठिन था. मैंने इसे फिर से लिखने की योजना बनाई और मेरे शिक्षकों ने मुझे NEET कोचिंग में शामिल होने में मदद की और इस बार मैं 664 अंक हासिल करने में सफल रहा. इसके साथ ही देशभर के सरकारी स्कूली छात्रों में टॉपर भी रहे हैं.

परिवार में थी खुशी की लहर
इस खबर के बाद उनकी मां भी खुशी से झूम उठीं और कहा, “जीविथ (Jeevith Kumar) के स्कूल और शिक्षकों ने यह सुनिश्चित करने में प्रमुख भूमिका निभाई कि वह एक साल की कोचिंग कक्षा में दाखिला लेने में सक्षम थे. जीविथ हमारे परिवार में कक्षा 10वीं और 12वीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाला पहला व्यक्ति था.” हम इस बात से खुश हैं कि उसने कितना अच्छा काम किया है और ऐसा महसूस होता है कि वह पहले ही डॉक्टर बन चुका है.

आकलन करने के लिए दिया था एग्जाम 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीविथ कुमार (Jeevith Kumar) ने कहा कि डॉक्टर बनना मेरा लक्ष्य नहीं था, लेकिन मैंने इसकी कोशिश की क्योंकि परीक्षा पास करना बहुत कठिन था. अब मैं MBBS कोर्स करना चाहूंगा, लेकिन मेरा परिवार सरकारी कॉलेजों की फीस भी देने में सक्षम नहीं होगा.” निजी बात को छोड़िए. मैं लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे मेरी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में मेरी मदद करें. इस पर लोगों से उन्होंने सहायता के लिए अपील किया था.

ये भी पढ़ें…
रेलवे में असिस्टेंट स्टेशन मास्टर की कितनी होती है सैलरी, क्या-क्या मिलती है सुविधाएं?
एम्स में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन

Tags: NEET, Neet exam, Success Story

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स