हाइलाइट्स
लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी के नीतियों की तारीफ की.
लंदनः पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में आई सामाजिक-आर्थिक क्रांति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया. साथ ही उन्होंने विकसित हो रहे भारत-ब्रिटेन संबंधों और देश की दिशा तय करने में पीएम मोदी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया ने यूके और विकसित हो रहे भारत के बीच संबंधों को स्वीकार किया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार शाम को लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित विशेष दिवाली समारोह में संबोधित करते हुए कहा, “मैंने यह कहकर संबोधन की शुरुआत की कि दुनिया बदल गई है, हमारे रिश्ते बदल गए हैं, ब्रिटेन बदल गया है और भारत बदल गया है. इसलिए आप मुझसे पूछ सकते हैं कि भारत में क्या बदलाव आया है. आप जवाब जानते हैं. जवाब है मोदी.’
#WATCH | At the Diwali reception in London, EAM Dr S Jaishankar says, “Is not just a country which is responding to contemporary challenges. It is also a country which is dreaming big, which is thinking big, which is executing big. And I can’t find a better example of that than… pic.twitter.com/bA1WvU6dor
— ANI (@ANI) November 13, 2023
उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, जनधन योजना, आवास योजना, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्किल इंडिया अभियान सहित भारत सरकार की कई परिवर्तनकारी नीतियों के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि इनमें से प्रत्येक योजनाओं ने परिणाम दिया है.
लंदन में दिवाली रिसेप्शन में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, ‘यह सिर्फ एक ऐसा देश नहीं है जो समसामयिक चुनौतियों का जवाब दे रहा है. यह एक ऐसा देश भी है जो बड़े सपने देख रहा है, जो बड़ा सोच रहा है, जो बड़ा कार्यान्वयन कर रहा है. चंद्रयान मिशन से बेहतर इसका कोई उदाहरण नहीं मिल सकता. मेरे लिए. जब यह हुआ तब मैं दक्षिण अफ्रीका में प्रधान मंत्री के साथ था और हम एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बीच में थे. आज भारत की छवि वह पुरानी छवि नहीं है.”
.
Tags: London, S Jaishankar
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 07:58 IST