पानीपत. हरियाणा के पानीपत में उस वक्त हड़कंप मच जब असन्ध रोड स्थित अनेजा पेट्रोल पंप के पास ड्यूरेजा करियाना स्टोर के ऊपर बने क्रोकरी के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि दोनों गोदाम को जलाते हुए नीचे किराना स्टोर तक पहुंच गई थी. आग की सूचना तुरंत प्रभाव से दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दुर्भाग्य देखिए, जैसे ही दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने पहुंची तो गाड़ी में पानी ही नहीं मिला.
गोदाम के मालिक मनोज और नारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आगे की सूचना मिली थी इसके बाद वह गोदाम पर भागे चले आए और दमकल विभाग को सूचित किया गया. गोदाम मालिक ने आरोप लगाया कि पहले तो दमकल विभाग की तरफ से फोन नहीं उठाया गया और जब आधे घंटे बाद फोन उठाया तो गाड़ी भी आधा घंटा लेट पहुंची और जब गाड़ी पहुंची तो गाड़ी में पानी नहीं मिला, जिसकी वजह से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
अपनी आंखों के सामने गोदाम को जलते देखा गोदाम मालिकों के आंसू नहीं रुक रहे थे. मैं भी रोने लगे. दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया उन्हें आग की सूचना मिली थी, तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे. वहीं उन्होंने पहली गाड़ी में पानी न होने की बात से इनकार कर दिया. उन्होंने गाड़ी में पानी न होने के पीछे कुछ अन्य कारण बताया. उन्होंने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, जो पीछे की तरफ थोड़ी बहुत आग बची है उस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए करीब आधा दर्जन गाड़ियां और 15 कर्मचारी लगे हुए थे.
.
Tags: Factory Fire, Haryana News Today, Panipat Latest News
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 08:08 IST