हाइलाइट्स
डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना इलाके की वारदात
आरोपी शराब के नशे में अपनी पत्नी को पीट रहा था
पत्नी भागकर पड़ोसी के घर गई और बचाने की गुहार की
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में हत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां आपस में झगड़ रहे दंपति का बीच बचाव करना उसके पड़ोसी को महंगा पड़ गया. महिला के पति ने बीच बचाव कर रहे इस युवक के सीने में जोर से मुक्का मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. हत्या का यह मामला डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना इलाके के भंडारी गांव से जुड़ा हुआ है.
धंबोला थाना पुलिस के अनुसार भंडारी गांव निवासी रायचंद डामोर सोमवार रात को शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और पत्नी से झगड़ा करने लगा. झगड़े के दौरान पति रायचंद ने अपनी पत्नी कमुड़ी के साथ मारपीट भी शुरू कर दी. इस बीच कमुड़ी मदद मांगने के लिए भागकर अपने पड़ोसी भवान सिंह के घर पहुंची. वहीं नशे में धुत रायचंद डामोर भी अपनी पत्नी के पीछे-पीछे भवान सिंह के घर पहुंच गया और वहां पर भी उससे झगड़ा करने लगा.
अस्पताल में डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित
इस दौरान भवान सिंह ने पति-पत्नी में हो रहे झगड़े को रोकने के लिए बीच बचाव किया. यह बात रायचंद डामोर को नागवार गुजरी और उसने भवान सिंह के सीने में जोर से मुक्का मार दिया जिससे वह बेहोश होकर वहीं नीचे गिर पड़ा. उसके बाद भवान सिंह के परिजन उसे बेहोशी की हालत में लेकर सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
भवान सिंह के घर में मचा कोहराम
सूचना पर धंबोला थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा है. वारदात के बाद आरोपी पति रायचंद डामोर मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी रायचंद डामोर की तलाश कर रही है लेकिन फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है. वहीं भवान सिंह की मौत की खबर के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है.
.
Tags: Crime News, Dungarpur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 13:51 IST