प्लास्टिक कारोबारी की पत्नी की हत्या में फिजियोथेरेपिस्ट गिरफ्तार
मथुरा। गति दिवस मथुरा में हुई प्लास्टिक कारोबारी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने घर पर फिजियोथेरेपी करने आने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूट गए जेवरात और नगदी बरामद की है।
बता दे कि मथुरा निवासी पंकज कुमार जैन की पत्नी मणि जैन की हत्या के बाद घर से लाखों रुपए की नगरी एवं जेवरात लूट लिए गए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्रीनाथ अपार्टमेंट में हुए हत्याकांड ने शहर में सनसनी पैदा कर दी थी। घटना के खुलस के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था। घटना के खुलस के लिए पुलिस द्वारा घर तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया। जांच पड़ताल में पुलिस को पंकज जैन की पत्नी मनी जैन की फिजियोथैरेपी करने आने वाले युवक राघव शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी शास्त्री नगर की हरकतों पर शक हुआ। पुलिस के अनुसार राघव शर्मा का पंकज जैन के घर में काफी समय से आना जाना था इसलिए उसे घर की पूरी जानकारी थी। इसी बात का फायदा उठाते हुए उसने घर में काम आने वाले घरेलू चाकू से मनी जैन का गला एवं हाथ की नसें काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद घर में रखी नगदी एवं जेवरात पर भी उसने हाथ साफ किया और आराम से वहां से निकल गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी राघव शर्मा को गोवर्धन चौराहा स्थित अभिनंदन होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस को खून में सने हुए कपड़े लूटी गई दो अंगूठी एक सोने की चेन दो सोने की चूड़ियां एक जोड़ी कानों की कुंडल तथा 4400 रुपए भी बरामद हुए हैं। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने महिला की हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है।