मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 145 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

Picture of Target Tv

Target Tv

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 145 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

महेश शर्मा
धामपुर। विकास खण्ड अल्हैपुर के ग्राम हैजरी स्थित एक मण्डप में मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार राणा,अतिविशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र सिंह उर्फ बॉबी तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान की उपस्थिति में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों को जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी त्रिलोक चन्द,समाजसेवी नीरज प्रताप सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में गरीब परिवारों की बेटियों को सम्मान के साथ विकास खण्ड स्तर पर सामूहिक रूप से विवाह सम्पन्न कराया जाता है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व ब्लाक प्रमुख ने मोदी व योगी सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के बारे में बताया।
इसदौरान क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 118 हिन्दु तथा 27 मुस्लिम नवदम्पत्ति को उपहार व आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में 118 हिन्दु वर-वधुओं का शांति कुंज हरिद्‌वार के पुरोहितों तथा 27 मुस्लिम वर- वधुओं का मुस्लिम समाज की रीति से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स