ई रिक्शा पर होगा फोटो सहित रजिस्ट्रेशन प्लेट
महेश शर्मा
धामपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (15 दिसंबर से 31 दिसंबर) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा नवीन पहल करते हुए ई रिक्शा चालकों के फोटो सहित रजिस्ट्रेशन प्लेट जारी किए हैं। पहला रजिस्ट्रेशन प्लेट ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार को जारी करते हुए अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्लेट में ई रिक्शा चालक की फोटो के अलावा उसका मोबाइल नंबर,आधार नंबर आदि जानकारी भी दर्ज होगी।जिससे कि ई रिक्शा चालक की पहचान की जा सके एवं अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शाओं की रोकथाम की जा सके।
उन्होंने बताया कि नवंबर माह में ई रिक्शा यूनियन के साथ नगर पालिका अध्यक्ष रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था।जिसके परिणाम स्वरूप अभी तक नगर पालिका में 161ई-रिक्शाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
उन्होंने बताया कि नगर को जाम की समस्या से मुक्त करने और यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा सुरक्षा मानकों पर खरी उतरने वाली ई-रिक्शाओं का रजिस्ट्रेशन आरंभ किया गया है।रजिस्ट्रेशन प्लेट जारी करने से पहले ई रिक्शा की लाइट,हॉर्न आदि भी चेक की जा रही है। नगर क्षेत्र में परिचालन कर रहे सभी ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।अतः सभी ई रिक्शा एक सप्ताह के अंदर नगर पालिका कार्यालय के कमरा नंबर 10 में निर्धारित शुल्क जमा करते हुए रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।रजिस्ट्रेशन प्लेट सीमित संख्या में जारी की जाएंगी।जैसा कि नवंबर माह में ई रिक्शा यूनियन के साथ बैठक में तय किया गया था।सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुसार कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है।