फर्जी ट्रांसपोर्टर को पुलिस ने माल एवं नगदी सहित किया गिरफ्तार
मथुरा। थाना जमुना पार पुलिस ने फर्जी ट्रांसपोर्टर बन व्यापारियों के माल को हड़पने वाले युवक को राया मंडी से 100 बोरी धान तथा ढाई लाख रुपए सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जमुना पार अंतर्गत बसंत लाल राजकुमार परम द्वारा धान की खेप भेजने के लिए ट्रक बुक किया था। जिसमें फर्म द्वारा 350 बोरी धान पानीपत के लिए भेजा गया था। जब यह खेप पानीपत नहीं पहुंची तो फर्म द्वारा ट्रांसपोर्ट एजेंट से इस विषय में जानकारी की गई। ट्रांसपोर्ट द्वारा धान स्वामी को बताया गया कि जिस ट्रक द्वारा माल भेजा गया था उसके मालिक से ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्वामी का संपर्क केवल फोन द्वारा ही हुआ था। संतुष्टि जनक जवाब न पाकर माल भेजने वाली फर्म ने थाना जमुना पार में मामले की शिकायत दर्ज कर दी। इसके बाद पुलिस ने ट्रांसपोर्टर से की गई बातचीत के आधार पर मथुरा के लक्ष्मी नगर से रंजीत पुत्र दिगंबर मूलनिवासी सादाबाद हाथरस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कॉन्ट्रा ट्रक 100 बोरी धान ढाई लाख रुपए नगद 2 फर्जी नंबर प्लेट तथा एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की आपराधिक इतिहास को कंगला जा रहा है।