22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी

Target Tv

Target Tv

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी

वृन्दावन। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि स्थल पर भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए वृंदावन में भी घर-घर एवं सभी मंदिरों तथा आश्रमों में भव्य दीपोत्सव मनाने के लिए आज सोमवार को परिक्रमा मार्ग स्थित ललित कुंज में महामंडलेश्वर स्वामी श्री राधाप्रसाद देव जू महाराज के सानिध्य में धर्म रक्षा संघ ने वृन्दावन के साधु-संतो एवं विद्यार्थियों को मिट्टी के दीपक दिए गए । प्रत्येक साधु एवं विद्यार्थी को 5-5 दीपक दिये गये।कुल 5100 दीपकों का वितरण किया। सभी संतों को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया ।

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण केवल एक मंदिर का निर्माण नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान के जागरण का उद्घोष और रामराज्य का आगाज है। उन्होंने कहा कि हम सभी से आग्रह करते हैं कि 22 जनवरी को त्यौहार के रूप में मनायें,भगवान राम के नाम पर घर के बाहर, मंदिरों में पांच दीपक अवश्य जलायें ।

धर्म रक्षा संघ के मार्गदर्शक महंत मोहनी बिहारी शरण ने कहा कि 500 वर्षों के अन्तराल के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला 22 जनवरी को विराजने जा रहे हैं। इन 500 वर्ष के दौरान भारत की करीब 25 पीढ़ियों ने राम मंदिर के मुद्दे पर देश के संघर्ष को देखा। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हमारे सामने राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है।

इस अवसर पर श्रीदास प्रजापति,कुंज बिहारी दास, डॉ० सुमिर विश्वास, आदित्य शर्मा, किशन दास, अनुराग शास्त्री, बिहारी दास, शिवम शास्त्री, यश पांडेय आदि उपस्थित रहे 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स